उ.प्र. राजर्षि टंडल मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश व शुल्क जमा की तिथि बढ़ी
झांसी। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की बीएड. व बीएड. (विशिष्ट) के प्रवेश तिथियों में विस्तार किया गया है। क्षेत्रीय समन्वयक डा. रेखा त्रिपाठी ने बताया कि कोविड जनित विश्वव्यापी महामारी के कारण देशव्यापी लाॅकडाउन चल रहा है। जिसके कारण विश्वविद्यालय की बी.एड. एवं ंबी.एड. (विशिष्ट) कक्षाओं में वर्ष 2020 के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेशार्थियों को आॅनलाइन पंजीकरण कराने एवं शुल्क जमा कराने में असुविधा हो रही है। ऐसे बहुसंख्यक प्रवेशार्थियों के आग्रह पर कुलपति ने पूर्व निर्धारित तिथियों को विस्तार करने की सहमति प्रदान की है। प्रवेश पंजीकरण तथा शुल्क चालान की तिथि 04 से 20 अप्रैल 2020 व आॅनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 15 से 30 अप्रैल 2020 एवं आॅनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड काॅपी जमा करने की अन्तिम तिथि 25 अप्रैल 2020 से 10 मई 2020 तक विस्तारित की गई है। इसके साथ ही जुलाई 2020 के परीक्षार्थियों द्वारा अधिन्यास जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च थी जो अब बढ़ाकर 15 अप्रैल 2020 कर दी गई है।