उप्र में शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े बड़े मगरमच्छ हों दण्डित: डाॅ सुनील तिवारी

झांसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पंचायत चुनाव समिति के केन्द्रीय सदस्य डाॅ सुनील तिवारी ने आज बीएड एवं बीटीसी के टीईटी पास अभ्यर्थियों के साथ कांफ्रेंस में संवाद करते हुए प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा कि प्रदेश में शिक्षक भर्ती घोटाला,वास्तव में भष्टाचार की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में जिस ढंग से प्रतियोगी परीक्षाओं को मजाक बनाकर रख दिया। शिक्षा के क्षेत्र में योगी सरकार बिलकुल भी गंभीर नहीं है। शिक्षा के अधिकार कानून का अनुपालन प्रदेश का शिक्षा विभाग सांकेतिक रूप में कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े बड़े मगरमच्छों को दण्डित किया जाए।
पब्लिक स्कूल शिक्षा के अधिकार कानून के तहत न तो अपने विद्यालयों में प्रवेश देते हैं,और अगर जद्दोजहद के बाद, अभिभावक अपने पाल्य को पब्लिक स्कूल में प्रवेश दिलाने में सफल हो जाते है, तो प्राइवेट पब्लिकेशन के महंगी किताबों का बोझ लाद दिया जाता है । जिससे गरीब अभिभावक अपने पाल्य का मजबूरी में प्रवेश निरस्त करवा लेते है। डाॅ तिवारी ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र 69 हजार शिक्षकों की कमी का सामना आगे आने वाले शिक्षा सत्र में करना पडेगा। इसका सीधा असर छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता के ऊपर पडेगा। हालांकि प्राथमिक शिक्षा के साथ माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा सहित चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के अनुपातिक दृष्टि से भारी कमी है। लेकिंन सरकार इस ओर न तो ध्यान देती है, और न ही, ये उसकी प्राथमिकता में शामिल है।
कान्फ्रेंस के माध्यम से मांग की गई कि उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती घोटाले में बडे-बडे मगरमच्छों की जांच कर, उन्हें दण्डित किया जाना चाहिए। साथ ही साथ बीएड और बीएड प्रशिक्षित टी ई टी पास अभ्यर्थियों समेत सभी को चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाय। उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देशन और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सदैव बेरोजगारों के हित में खडी होकर आवाज उठाती रहेगी। कांफ्रेंस संवाद में कांग्रेस की तरफ से राजेंद्र शर्मा, अशोक तिवारी (गुरू) अमीरचंद आर्य, सुरेश नगाइच आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *