उपजिलाधिकारी अपने निजी खर्चे पर बनवा रहे माॅस्क
इस पहल की चहुंओर हो रही सराहना
झांसी। कोरोना के कहर से पूरा देश लॉक डाउन के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में शासन और प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि लोगांे को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। फिर भी 130 करोड़ वाले देश में सारी व्यवस्थाएं जुटा पाना संभव नहीं हो सकता। इसके चलते कई अधिकारियों के कारण लोगांे को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं ऐसे भी अधिकारी हैं जो अपने निजी खर्च पर लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास कर रहे हैं। इसका उदाहरण मऊरानीपुर में देखने को मिला। यहां उपजिलाधिकारी अनोखी पहल करते नजर आ रहे हैं। बीते रोज उन्होंने बैंकों पर भीड़ रोकने को दो मोबाइल बैंक वैन को गांवांे के लिए रवाना किया। तो वहीं रविवार से अपने निजी खर्च पर लोगों के लिए माॅस्क बनवा रहे हैं। इस पहल की चहुंओर सराहना हो रही है।
मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए विगत 17 अप्रैल से मऊरानीपुर तहसील परिषर में मास्क बनवा रहे हैं। जो नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को निशुल्क वितरण किये जा रहे हैं। इतना ही नही इस कार्य मे आने वाली लागत का खर्चा मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव अपने ही निजी खर्चे पर कर रहे हैं। इसके लिए सरकार से उन्हें कोई सहायता भी नही मिल रही है। उनकी इस सोच को मऊरानीपुर क्षेत्र की जनता सलाम कर रही है। उपजिलाधिकारी के इस सराहनीय कार्य में नगर पालिका के आशीष कौशिक व नगर के वह व्यक्ति भी निस्वार्थ भाव से सहयोग कर रहे है जो सिलाई मशीन चलाना जानते हैं। वह उपजिलाधिकारी के साथ कन्धे से कंधा मिलाकर लोगो को कोरोना से मुक्त करने के उद्देश्य में भरपूर सहयोग कर रहे हैं।