उत्पीड़न के विरोध में सपा ने किया धरना,भूले सोशल डिस्टेंस

झांसी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर उत्पीड़न के खिलाफ सोमवार को समाजवादी पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता राज्यसभा सांसद डा.चन्द्रपाल सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां कोई भी पुलिस अधिकारी को न पाकर गुस्साए समाजवादियों ने नीचे धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। भ्रष्टचार में पुलिस अधिकारियों को लिप्त बताते हुए स्वयं राज्यसभा सांसद ने नारेबाजी की कमान संभाली। इसकी जानकारी पर आला अधिकारी आनन फानन आ पहुंचे व उनकी समस्याओं के निस्तारण करने का आश्वासन दिया। हालांकि इस दौरान दूर-दूर तक कहीं भी सोशल डिस्टेंस के पालन का कोई उदाहरण देखने को नहीं मिला।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप के कार्यालय पर सोमवार को राज्यसभा सांसद डा.चन्द्रपाल सिंह,पूर्व गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह व मऊरानीपुर की पूर्व विधायिका डा.रश्मि आर्य दर्जनों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व निर्धारित मुलाकात कार्यक्रम के अनुसार जा पहंुचे। लेकिन कार्यालय में पुलिस के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी को न देख राज्यसभा सांसद समेत सभी समाजवादी आक्रोशित हो उठे। सभी कार्यालय के बाहर ही फर्स बिछाकर धरने पर बैठ गए। नारेबाजी की कमान स्वयं राज्यसभा सांसद ने संभाली। धरने में समाजवादी नारे लगा रहे थे अब तो यह स्पष्ट है,यह सरकार भ्रष्ट है। राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि पूरे जिले का पुलिस प्रशासन भ्रष्टाचार में लिप्त है। आम नागरिक की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हर तरफ पुलिस द्वारा वसूली का खेल चल रहा है। शहर में जुआ, सट्टा तथा अवैध कारोबारों की बाढ़ सी आ गई है। सत्ता के संरक्षण में हो रहे इन अनैतिक कार्यों का विरोध करने पर पुलिसकर्मी आम नागरिकों का उत्पीड़न कर रहे हैं और आम नागरिक जब अपनी व्यथा सुनाने के लिए पुलिस अधिकारियों के पास जाते हैं तो पुलिस अधिकारी सीटों पर मौजूद नहीं मिलते। उन्होंने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत सत्ताधारी नेताओं के इशारों पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे कायम किये जा रहे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ घटित घटनाओं की रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही। राज्यसभा सांसद ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्दोष,चरित्रवान,ईमानदार बताते हुए कहा कि साजिश के तहत समाजवादियों को जबरन अपराधी बनाया जा रहा है। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा पता चला है।
बोले समाजवादी वैध रुप से करते थे खनन
सपा के राज्यसभा सांसद ने बताया कि उनके शासन काल में कभी भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ और न ही कोई अवैध कारोबार किया गया। उन्होंने यहां तक कह डाला कि उनके शासन में खनन वैध होता था जबकि आज अवैध खनन की बात जिले से लेकर प्रदेश तक जाहिर है।
उत्पीड़न नहीं रुका तो समाजवादी उतरेंगे सड़कों पर
पूर्व गरौठा विधायक दीप नारायण ने कहा कि हम पुलिस प्रशासन को चेताने आए हैं कि यदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न नहीं रुका तो मजबूरी में समाजवादियों को सड़क पर आना पड़ेगा। आम जनता पुलिस को देख कर खुद को सुरक्षित महसूस करने लगती है, लेकिन उत्तर प्रदेश का माहौल ऐसा बन गया है कि अब अपराधी आम जनता के साथ-साथ पुलिस पर भी हावी हो रहे हैं।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान पूर्व विधायक मऊरानीपुर डॉ. रश्मि आर्य, जयप्रकाश आर्य, मऊरानीपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हरिश्चंद्र आर्य, श्याम सुंदर सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश पाल, वरिष्ठ नेता राहुल सक्सेना, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष महेश कश्यप, पूर्व जिला अध्यक्ष सुदेश पटेल, पूर्व प्रवक्ता शकील खान, पूर्व मंत्री अजय सूद आदि सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *