इस वर्ष नहीं होगा जलाभिषेक यात्रा का आयोजन
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को राष्ट्रभक्त संस्था ने दी श्रद्वांजलि
झांसी। राष्ट्रभक्त संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष व विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रमुख अंचल अर्जरिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी, एसपी सिटी व नगर आयुक्त से वार्ता कर प्रतिवर्ष निकलने वाली जलाभिषेक यात्रा को इस वर्ष वैश्विक महामारी के कारण ना निकाले जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि प्रतिवर्ष जलाभिषेक यात्रा झोकन बाग स्थित शहीद पार्क से प्रारंभ होकर मडिया महादेव सैंयर गेट, ओरछा गेट आदि स्थानों से होकर रतन का बाग कसाई मंडी स्थित शिवालय पर पहुंचती है। इस वर्ष यह यात्रा 06 जुलाई को प्रस्तावित थी लेकिन झांसी में कोविड-19 के बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए इस वर्ष इस जलाभिषेक यात्रा को स्थगित कर दिया गया है साथ ही विशाल भण्डारा भी स्थगित कर दिया गया। आगामी वर्ष में यह यात्रा व भण्डारा पहले की भांति जारी रहेगा। प्रतिनिधमंडल द्वारा प्रशासन से मांग की गई कि प्रत्येक मंदिर पर पूरे सावन मास विशेष रूप से सोमवार को संपूर्ण शिवालयों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ में दर्शनार्थी जाएंगे। इस हेतु समस्त शिवालयों पर पर्याप्त पुलिस बल, साफ सफाई, चूना, बिजली, पानी आदि की समुचित व्यवस्थाएं की जाएं। वार्ता के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद कर ली जाएंगी। प्रतिनिधिमंडल में पुरूकेश अमरया, किशोर तिवारी, जयदीप, राजेश नायक, छोटू, अमर, अमित आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही राष्ट्रभक्त संस्था की हुई बैठक में कानपुर में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। इस दौरान अंचल अड़जरिया ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर सभी आरोपियांे को सख्त सजा दिये जाने की मांग की।