इन्सानियत फोरम का 12 को रक्त दान कैम्प का आयोजन

झांसी। आॅल इण्डिया पयाम-ए-इन्सानियत फोरम की बैठक मुफ्ती इमरान नदवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम फोरम द्वारा की गई जन सेवाओं की समीक्षा की गई। साथ ही फोरम द्वारा की जा रही सामाजिक सेवाओं की विस्तृत रिपोर्ट पेश करते हुए इसे और अधिक प्रभावशाली और गति प्रदान करने पर ज़ोर किया। फोरम की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णन लिया गया कि 12 जनवरी को एलबीएम के मीटिंग हाॅल में एक ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिससे ज़रूरतमंदों की जान को बचाया जा सके और उन्हें ब्लड उपलब्ध कराया जा सके। यह भी आव्हान किया गया जो भी महानुभाव ब्लड डोनेट करना चाहते हैं वो इस कैम्प में आकर ब्लड डोनेट कर सकते हैं। इस मौके पर अफ्फान असअदी, अनीस, मास्टर शहज़ाद, हाफिज़ काशिफ, हाजी आबिद, हाजी मुजाहिद, मृदुल दुबे, मज़हर अली, भूपेन्द्र कुमार, मनी कुमार, चन्दा, अरूण शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *