इन्जीनियरिंग विभाग में ग्लोबल लॉक डाउन एनवायरमेंटल चेंज एंड सस्टेनेबल सलूशन पर हुआ वेवीनार का आयोजन

दूर-दराच के विद्धानों ने प्रस्तुत किये अपने-अपने विचार
झांसी। सोमवार को अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग विभाग में ग्लोबल लॉक डाउन एनवायरमेंटल चेंज एंड सस्टेनेबल सलूशन पर एक वेबीनार का आयोजन हुआ। जिसमें बाहर से आये विद्वान डा. श्यामल मणि रिटायर्ड प्रो. नेशन इंस्टिट्यूट ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स एवं सीनियर एडवाइजर, वाश सेंटर फॉर एनवायरमेंटल हेल्थ, डा. सैयद जावेद अली वारसी ,इको प्रो. एनवायरमेंटल सर्विसेज इंदौर तथा इं. प्रदीप मिश्र, एनवायरमेंटल इंजीनियर राजस्थान गवर्नमेंट ने वेवीनार में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समन्वयक तथा मॉडरेटर इं. ब्रजेन्द्र शुक्ल ने विषय की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि कोविड-19 का जो एनवायरमेंट के प्रति धवल पक्ष है वह अस्थाई है। जैसे ही इकोनॉमिक गतिविधियां प्रारंभ होगी वे सारे सकारात्मक परिवर्तन उसी रास्ते पर आ जाएँगे। अतः एकोनोमिक गतिविधियों के साथ जो परिवर्तन आए हैं, उन्हें सस्टेन करना बहुत बड़ी चुनौती है।
प्रथम तकनीकी सत्र में डा. श्यामल मणि ने हिंदुस्तान के समृद्ध बायोडायवर्सिटी को सस्टेन करने की बात की और कहा कि देश के जीडीपी में इसका महत्वपूर्ण रोल है। हमें इस को संज्ञान में लेते हुए अपनी दैनिक गतिविधियों में बदलाव लाना होगा। इस अवसर पर डीन इंजीनियरिंग प्रो. शिवकुमार कटियार ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पॉलिसीमेकर्स को इस विषय पर कुछ अलग पॉलिसी बनानी ही पड़ेगी, जिससे सस्टेनेबिलिटी बनी रहे। द्वितीय तकनीकी सत्र में डा. जावेद अली वारसी ने रीसाइकिल तथा रीयूज की बात कही। उन्होंने बताया कि सॉलिड वेस्ट का प्रॉपर मैनेजमेंट चाहे वह कार्बनिक हो या अकार्बनिक हो, बायोडिग्रेडेबल हो या नॉन बायोडिग्रेडेबल हो, करना ही पड़ेगा। इं. प्रदीप मिश्र ने कुछ अत्यंत तथ्यात्मक डेटा के माध्यम से लॉक डाउन के कारण तापमान, एयर क्वालिटी इंडेक्स, वाटर क्वालिटी में हुए परिवर्तन की बात की। साथ ही कहा कि पर्यावरण सभी की समस्या है। हम सबको अपने व्यवहार में परिवर्तन लाकर पर्यावरण को ठीक करना होगा। 40 मिनट के इंटरएक्टिव सेशन में विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को वक्ताओं ने शांत किया, यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण बात रही। कार्यक्रम का आयोजन सचिव डा. रंजीत सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर किया। इस अवसर पर विभाग समन्वयक इं. दिनेश द्विवेदी ने सफल सेमिनार के आयोजन पर सबको बधाई दी। वेबिनार में इं. मुकुल सक्सेना, इं. महेंद्र प्रताप सिंह, डा. आनंद कुमार पांडे, डा. गौरव श्रीवास्तव, बृजेंद्र कश्यप तथा सुश्री पल्लवी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *