इनैक्टिव एनजीओ के पास निरस्त,फेक काॅल पर एफआईआर के निर्देश

झांसी। काम के नाम पर अब धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भोजन वितरण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम में फेक कॉल को चिन्हित करके एफआईआर दर्ज किए जाने और अक्रियाशील एनजीओ के पास निरस्त किए जाने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि नगर में कोई भी गरीब, असहाय,व निर्बल वर्ग का व्यक्ति भूखा न रहे। भोजन वितरण कार्य में संवेदनशीलता बरती जाए तथा टीम भावना के साथ कार्य किया जाए ताकि अधिक सफलता मिले।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कहा कि लॉक डाउन के कारण लोगों तक खाना पहुंचाना, एक चुनौती भरा कार्य है, परंतु यदि आपसी सामंजस्य व टीम भावना से कार्य करें तो सफलता अधिक मिलेगी। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में हर जरूरतमंद को भोजन दिलाने के लिए 60 वार्डों के सेक्टर प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सामुदायिक रसोई संचालित करने को कहा। सभी को 10- 10 लाख रुपए की धनराशि आवंटित करने को कहा। इसके साथ ही नगर मजिस्ट्रेट व नगर निगम भी सामुदायिक रसोई संचालित करें। इस प्रकार कुल 6 सामुदायिक रसोई संचालित होंगी, जहां भी भोजन की आपूर्ति की जानी है इन्हीं रसोई से की जाएगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एडीएम राम अक्षयवर चैहान, बी प्रसाद, एसडीएम संजीव कुमार मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, डीएसओ तीर्थराज यादव सहित समस्त एसीएम उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने समुचित व्यवस्था करते हुए कहा कि प्रत्येक सेक्टर अधिकारी को पर्याप्त मैन पावर उपलब्ध कराया जाएगा ताकि सारे का कार्य सुचारू से हो सके। इसमें लेखपाल, आमीन तथा सिविल डिफेंस के वालिंटियर को लगाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि एनजीओ सामुदायिक रसोई के माध्यम से ही भोजन वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा सामुदायिक रसोई जहां खाना बनाया जा रहा है उसकी जानकारी क्षेत्र के थाने सहित अन्य को भी दी जाए। साथ ही खाने की गुणवत्ता अधिकारियों द्वारा परखी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *