इंजन क्रयू लाॅबी में लोको पायलट को सेनेटाइजर कर मिलेगा प्रवेश
झांसी। लॉक डाउन से प्रभावित होने वाली दैनिक आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए भारतीय रेलवे द्वारा मालगाड़ी के संचालन को बढ़ा दिया गया है। जिसमें खाद्यान्न, दवा पूर्ति एवं विद्युत प्रवाह को लगातार बनाये रखने के लिये थर्मल पावर स्टेशन को कोयले की सप्लाई नियमित रूप से की जा रही है।
मंडल में लगातार संचालित हो रही मालगाड़ियों के इंजन क्रयू एवं उनसे संबंधित कार्यालयों व विश्रामालयों की सुरक्षा के लिए विशेष उपाय किये गये है, ताकि मालगाड़ियों का संचालन सतत रूप से हो सके। वही कुछ महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे जिसके तहत सम्मिलित क्र्यू लॉबी, झांसी को प्रत्येक 02 घंटे के उपरांत सैनेटाइज एवं साफ-सफाई कराई जा रही है। इंजन क्र्यू के लॉबी में प्रवेश करने से पहले उनके हाथों को सैनेटाइज कराया जा रहा है। तत्पश्चात ही लॉबी में प्रवेश दिया जा रहा है एवं उनके बॉयोमैट्रिक साइन ऑन व ऑफ के स्थान पर मैन्युअल रूप से साइन ऑन व ऑफ कराये जा रहे है। प्रत्येक इंजन क्र्यू की साइन ऑन व ऑफ के समय थर्मल स्कीनिंग की जा रही है।. सम्मिलित क्र्यू लॉबी में संक्रमण से बचाव के लिये प्रत्येक 01 मीटर की दूरी को चिन्हित कर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है।