आर्थिक तंगी से परेशान दिव्यांग किसान ने खेत पर लगाई फांसी, मौत
झांसी। टहरौली थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग किसान की फसल नहर में पानी अधिक होने के कारण नष्ट हो गई। इसके चलते किसान आर्थिक तंगी से जूझने लगा। मंगलवार की रात घर से खेत पर गया और बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
ग्राम टहरौली खास निवासी 70 वर्षीय दिव्यांग किसान झलू अहिरवार इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। बीती रात वह अपने खेत पर गया और फाँसी लगा कर आत्म हत्या कर ली है। मृतक के पुत्र कोमल के अनुसार उसका पिता पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहा था। परेशानी का कारण नहर के पानी से चैपट हुई खेत की फसल थी। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी टहरौली हरिराम यादव और थानाध्यक्ष डा. आशीष मिश्रा घटना स्थल पर पहुँचे। पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक के पुत्रों ने टहरौली तहसील प्रशासन पर भी गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया गया कि आर्थिक बदहाली होने के बाद भी उसकेे पिता के बैंक खाते में अतिवृष्टि के कारण चैपट हुयी उर्द की फसल की राशि भी नहीं डाली गयी थी।