आदिवासी बस्ती में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
झांसी। विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा इण्डियन मेडिकल एसोशिएसन के सहयोग से सखीपुरा हनुमान के सामने स्थित आदिवासी बस्ती में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए आईएमए अध्यक्ष प्रो. ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा कि बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छता एवं जागरुकता महत्वपूर्ण है। अगर हम अपने परिवेश का साफ-सुथरा रखेंगें, तो बीमारियों से बचाव संभव है।
इस दौरान इण्डियन मेडिकल एसोशिएसन के चिकित्सकों द्वारा आदिवासी बस्ती के निवासियों के स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श प्रदान किया। अतिथियों का स्वागत समाज कार्य विभाग के समन्वयक डाॅ. अनूप कुमार ने, संचालन क्षेत्रीय कार्य निदेशक डा. मुहम्मद नईम ने व आभार पूर्व समन्वयक नेहा मिश्रा ने व्यक्त किया। इस मौके पर डा. यतीन्द्र मिश्रा, श्रीमती गंुजा चतुर्वेदी, अंकित साहू, स्वाति वर्मन, निधि त्रिवेदी, सुलेखा सिंह, भानुमति, प्रीति वर्मा, आयुष उपाध्याय, कृष्णा वर्मा, निर्मला, प्रियंका सिंह, निधि सिंह, रुपम यादव आदि उपस्थित रहे।