आतंकवाद विरोध दिवस पर थाना प्रभारी ने दिलायी शपथ
टोड़ीफतेहपुर। लाॅकडाउन के चलते सोशल डिस्टेन्स व मास्क प्रयोग करते हुए पुलिस के आलाधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार को आतंकवादी विरोध दिवस पर टोडी फतेहपुर थानाध्यक्ष शेरपाल सिंह के द्वारा उपस्थित सभी को आतंकवादी गतिविधियों से निपटने और आतंकवाद से डटकर मुकाबला करने की शपथ दिलायी गयी। थानाध्यक्ष ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में विश्वास रखते हुए निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्ग के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ बूझ के साथ शांति ब्यबस्था कायम करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। मानव जीवन मूल्यों को खतरा पैदा करने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं। इस मौके पर उपनिरीक्षक, महिला व पुरूष सिपाही मौजूद रहे।