आईटीआई छात्रों के साथ हुए अन्याय का होगा विरोध
झांसी। बुन्देलखण्ड छात्र क्रान्ति दल की बैठक दल के जिलाध्यक्ष राजू वंशकार व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ. सत्येन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में आईटीआई में छात्र-छात्राओं के दो विषयों में शून्य नम्बर आने पर चिन्ता व्यक्त की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल का प्रमुख लक्ष्य बुन्देलखण्ड राज्य का पुनः प्रथक निर्माण तो है ही लेकिन बुन्देलखण्ड में कोई परेशान न हो ये भी हमारा दायित्व है। आईटीआई में टीचर्स की गलती के कारण छात्र-छात्राओं का नुकसान हो रहा है। छात्र-छात्राओं ने पूरी मेहनत से परीक्षा दी लेकिन फिर भी सभी छात्र/छात्राओं के शून्य अंक आना बहुत गंम्भीर बात है। बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल इसके लिये सभी जरूरी कदम उठायेगा। जिलाध्यक्ष राजू वंशकार ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने पूरी मेहनत के साथ परीक्षा दी इसके बावजूद आईटीआई प्रथम वर्ष की परीक्षा में वर्कशाॅप कैलकुलेशन एण्ड साइन्स तथा इम्प्लाबिल्टी स्किल में सभी को शून्य अंक मिले है। ये छात्र-छात्राओं के साथ अन्याय है। अगर न्याय न मिला तो छात्र अन्याय के विरूद्ध आन्दोलन करेंगे। बैठक में हर्ष कुमार तिवारी, राहुल वर्मा, दीपक साहू, आकाश श्रीवास, कृष्णा यादव, अदनान, रवि श्रीवास, शिवम पांचाल, नीरज साहू, आनन्द यादव, अंशुल वर्मा आदि उपस्थित रहे।