आईजी और कमिश्नर ने उप्र-मप्र सीमा के रक्सा बाॅर्डर का किया निरीक्षण

श्रमिकों को दिये जाने वाले भोजन की परखी गुणवत्ता
श्रमिकों का जाना हाल,सामुदायिक रसोई के कार्यकर्ताओं की जांच कराने का दिया सुझाव
झांसी। शुक्रवार को मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा, आईजी एस एस बघेल व जनपद नोडल अधिकारी अबरार अहमद ने उप्र-मप्र की सीमा का निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंडलायुक्त ने सामुदायिक रसोई में प्रवासी श्रमिकों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता परखने के लिए स्वयं पूड़ी-सब्जी चखकर देखी। गुणवत्ता से संतुष्ट होकर उन्होंने भोजन की प्रशंसा की। उन्होंने आने वाले प्रवासी श्रमिक कामगारों को स्वयं भोजन वितरित किया और शुभकामनाएं दी।
मण्डलायुक्त ने प्रवासियों को ट्रेन व बसों के द्वारा उनके गंतव्य तक पहुंचाए जाने की जानकारी ली तथा अनेक मजदूरों से बात की। उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी पूछा। मंडलायुक्त ने सभी का चिकित्सीय परीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए तथा सोशल डिस्टेंसी व मास्क लगाकर रखने का सुझाव दिया। उन्होंने रक्सा बॉर्डर पर स्थापित सामुदायिक रसोई से जुड़े समस्त कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने का सुझाव दिया। कहा कि यदि किसी को समस्या हो तो तत्काल सूचना दें ताकि उचित इलाज संभव हो सके। वहां बने पंडालों को भी देखा। जहां प्रवासी श्रमिकों को रोका गया है तथा उनके प्रॉपर डॉक्युमेशन पर संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी, एसएसपी डी.प्रदीप कुमार, सीडीओ निखिल टीकाराम फुंडे, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, एसडीएम संजीव कुमार मौर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बाजार में लाॅकडाउन की देखी स्थिति
उन्होंने नगर में लॉक डाउन-4 की स्थिति का आकंलन करने बाजारों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि सभी दुकानदार व आमजन मास्क अवश्य लगाएं या गमछा बांधकर अपने मुँह ढके रहे। समूह बनाकर खड़े रहने वालों को भी मना किया और ताकीद करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से यदि हमे सुरक्षित रहना है तो सोशल डिस्टेंसी का पालन करना होगा। शहर का व्यस्ततम बाजार मानिक चैक का निरीक्षण किया और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी। भ्रमण के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि करोना वायरस से बचाव के लिए अभी कोई वैक्सीन नहीं है, हमें स्वयं व परिवार को सुरक्षित रखना है तो मास्क लगाते हुए निश्चित दूरी रखनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *