आईएएस नोडल अधिकारी ने समुदायिक रसोई का किया निरीक्षण
टोड़ीफतेहपुर। शासन द्वारा असहाय निराश्रितो के लिए नगर पंचायत टोड़ी फतेहपुर के स्वामित्व में श्रीछक्की लाल गेडा हाईस्कूल में खोली गई सामुदायिक रसोई में निशुल्क भरपेट खाना खिलाया जा रहा है।जहाँ कस्वा के असहाय निराश्रित एव गरीब मजदूर सामुदायिक रसोई में भोजन करने आते है और उन्हें ठहरने के लिए स्कूल के कमरों में गड्डो की भी व्यापक व्ययवस्थाये भी की गई है।
बुधवार को अवरार अहमद आईएएस नोडल अधिकारी द्वारा नगर पंचायत द्वारा खोली गई सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया और समुदायिक रसोई में बनाये गये खाने को चेक किया गया,एव वरिष्ठ लिपिक धर्मेन्द्र बाजपेयी को दिए गए सम्पूर्ण निर्देशो का पालन करने के लिये निर्देशित किया गया उपजिलाधिकारी टहरौली शशिभूषण एवं चेयरमैन वीरसिंह यादव उपस्थित रहे।अधिशाषी अधिकारी समुदायिक रसोई निरक्षण के दौरान नदारद रहे जिन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहना उचित नही समझा।