असहाय व गरीबों को भोजन वितरित किया

झांसी। उड़ान जन कल्याण समिति द्वारा सोशल डिस्टेंस बनाये रखते हुए नगर निगम के वार्ड नम्बर 5 मे शास्त्री नगर, सुमेर नगर, देवी दास का डेरा में संस्था प्रबन्धन सीमा तिवारी व सदस्य कैलाश लाक्षाकार, श्रीमति चंदा लाक्षाकार, सभासद सिद्धार्थ अहिरवार ने कोरोना महामारी आपदा निपटने व लाकॅ डाऊन से परेशान गरीब असहाय दिव्यांगजन, गरीब बेसहारा व दिहाडी श्रमिकों को ब्रेड व जैम वितरित किये। साथ ही उड़ान संस्था प्रबन्धन सीमा तिवारी ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए दिन में 4 से 5 बार साबुन से 20 सेकेंड तक हाथ रोज जरुर धोये। आप सभी अपने को सुरक्षित रखे व स्वस्थ रखे। वही कोरोना संक्रमण संकट की इस घड़ी में आज 11 दिन भी सामाजिक संस्था न्यू इंडिया फाउंडेशन एक पहल झांसी के सदस्य ऋषभ राय, राम राय, अभिषेक मिश्रा आदि ने अध्यक्ष मिथलेश बाजपेई के साथ प्रशासन निर्देशानुसार आईटीआई के समीप झुग्गी झोपड़ी में जीवन यापन कर रहे निर्धन परिवारों में खाद्य सामग्री का वितरण किया एवं परिवारों का हालचाल जाना संस्था ने यह भी ध्यान रखा यह सरकार के द्वारा निर्धारित सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए तथा कोई बीमार दिखे तो उसकी सूचना प्रशासन को दी जाए। जो भी समाज हित में देश हित में योगदान करना चाहते है संस्था के मोबाइल नंबर 9839281700 पर संपर्क कर सकते है और अगर कोई परिवार भूखा प्यासा परेशान दिखे तो भी संस्था को कॉल करके बताने का निवेदन करती है संस्था यथासंभव मदद की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *