असहाय और बेघरों के लिए भोजन लेकर पहुंचा संघ

सामाजिक दूरी का रखा गया ख्याल
झांसी। कोरोना की दहशत से निपटने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला डटा हुआ है। इसके इतर कुछ लोग बेघर और असहाय भी हैं जो दो वक्त के भोजन के लिए भटक रहे हैं। ऐसे सामाजिक दायित्वों को निर्वहन करने के गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने उन्हें भोजन की व्यवस्था की। इसके साथ ही भोजन के समय सामाजिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखा गया।
इतिहास गवाह है,जब भी आपदा आई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आगे बढ़कर लोगों का सहयोग किया। इसका उदाहरण आज एक बार फिर देखने को मिला। जब कोरोना की दहशत से पूरा देश लाॅक डाउन है। ऐसे में कई ऐसे परिवार व लोग हैं जो दो जून का भोजन भी नहीं जुटा सकते हैं। ऐसे दर्जनों लोगों को चित्रा चैराहे पर स्वयंसेवकों ने गुरुवार को भोजन पैकेट उपलब्ध करवाते हुए भोजन कराया। इस दौरान सभी लोगों के बीच उचित सामाजिक दूरी को बनाए रखा गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लोगों व स्वयंसेवी संस्थाओं से भी अपील की कि आगे आकर इस विपरीत समय में सभी का सहयोग करें। ताकि कोई भी भूखा न सोने पाए।ं उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि यदि कोई परिवार या व्यक्ति जिसके पास तक भोजन या अन्य सहायता नहीं पहुंचती है तो वह 9415942709,9415502124 व 8853209668 पर सूचना दे सकता है। ताकि स्वयंसेवक उसके भोजन की व्यवस्था सुनिश्चत करा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *