असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को अभियान चलाकर पंजीकृत किया जाए: डीएम
झांसी। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को अभियान चलाकर चिन्हित करते हुए पंजीकृत किया जाए, ताकि सभी को शासन द्वारा प्रदत्त सहायता राशि से लाभान्वित किया जा सके। 12 मार्च 2020 को या उसके बाद विदेश यात्रा से लौटने की जानकारी प्रशासन को न दिया जाना या छुपाया जाना दंडनीय है। इसकी जानकारी कंट्रोल रूम के नंबर 0510-2440521 पर उपलब्ध कराना अनिवार्य है। यात्रियों को लाने व ले जाने वाली बसों को सैनिटाइज किया जाए। उक्त सभी निर्देश जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बुधवार को अपने कैंप कार्यालय में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन की स्थिति की समीक्षा करते हुए दिए।
जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए डीएलसी, पीओ डूडा को निर्देश दिए कि ऐसे श्रमिक जो छोटे-छोटे कार्यों में लगे हैं। जैसे ड्राइवर, क्लीनर, फास्ट फूड में कार्य करने वाले, टॉकीज में लगे वर्कर सहित अन्य ऐसी दुकानों में कार्यरत श्रमिकों को चिन्हित करते हुए उनका अपंजीकृत श्रेणी में पंजीकरण किया जाए। उन्होंने नगर निगम का सहयोग लेते हुए अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए, ताकि शासन द्वारा प्रदत्त धनराशि से उन्हें लाभान्वित किया जा सके। जिलाधिकारी ने हाउस टू हाउस सर्वे करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्य बेहद सावधानी पूर्वक व संवेदनशील होकर किया जाए, ताकि सही जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसे नागरिक जो 12 मार्च 2020 को या उसके बाद विदेश यात्रा कर जनपद झांसी लौटे हैं और इसकी कोई जानकारी नहीं दी है तो सर्वसाधारण को सजग करते हुए सूचित किया जाए कि विदेश यात्रा कर लौटे जाने की सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष नंबर 0510 2440521 पर उपलब्ध कराना अनिवार्य है और इसे छुपाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि यदि कोई भी एनजीओ, संगठन या सभ्रांत जन लॉक डाउन कारण दिहाड़ी श्रमिक व परिवारों को भोजन वितरित करना चाहते हैं तो वह मुख्य समन्वयक समाजसेवी सुश्री नीति शास्त्री से संपर्क कर सकते है। जिलाधिकारी ने सुभाष गंज की जानकारी ली साथ ही उन्होंने सीपरी बाजार में सोशल डिसटेंसी के पालन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ कतई न हो। जनपद में लॉक डाउन के कारण आ रहे श्रमिकों को उनके गंतव्य तक ले जाने वाली बसों को सैनेटाइज्ड किया जाये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गजेंद्र कुमार निगम, एडीएम बी.प्रसाद, एसपीआरए राहुल मिठास, एसडीएम संजीव कुमार मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, डीआईओएस कोमल सिंह, डीएसओ तीर्थराज यादव, बीएसए हरिवंश कुमार सहित समस्त एसडीएम, एसीएम, एआरटीओ, आरएम रोडवेज आदि उपस्थित रहे।