अवैध खनन से बुंदेली धरा को बचायेंगे बुनिमो के योद्धा
झांसी। बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के विपरीत सम्पूर्ण बुन्देलखंड क्षेत्र में खासकर जनपद झांसी में धडल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है।
सर्वोच्च न्यायालय का आदेश जिसमे पनडुब्बी से खनन किया जाना प्रतिबंधित किया है उसका भी सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है। अभी हाल ही में जिलाधिकारी द्वारा अवैघ खनन को रोके जाने के लिए विज्ञप्ति तो जारी की गई लेकिन उसमें धरातल पर किसी भी तरह की कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है। बुन्देलखंड की धरा को छलनी होने से बचाये जाने के लिए अवैध खनन को सख्ती से रुकवाने के साथ जो लोग अवैध खनन में लिप्त है उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की गई। बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के योद्धा अवैध खनन की वीडियो ग्राफी करके खनन में लिप्त लोगो का चेहरा बेनकाब करेंगे। ज्ञापन देने वालो में रघुराज शर्मा, उत्कर्ष साहू, वरुण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।