अवैध कटान के खिलाफ जिलाधिकारी ने खुद सम्भाली कमान, करेंगे स्वयं मुआयना
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से सटी पहाड़ी पर हो रहे अवैध खनन और कटान को लेकर जिलाधिकारी ने स्वयं कमान सम्भाल ली है, और जल्द ही मौका मुआयना करने वाले हैं, जिससे यह तय हो सके कि काटा जा रहा पहाड़ किस हद तक जायज है। उन्होने बताया कि जांच में अवैध खनन के दोषी पाए जाने वाले भूमाफियाओं पर प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
मेडिकल कॉलेज के पास नर्सिंग होम के पीछे एक अवैध रास्ता विकसित किया गया, उस रास्ते को आगे जाकर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से सटी पहाड़ी से जोड़ा गया, रास्ते को मंदिर आने जाने का रास्ता बताया गया और कुछ समय बाद उस जगह पर प्लॉट काट कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया, लगातार पहाड़ का कटान किया जा रहा है, गौरतलब है कि मीडिया द्वारा 4 साल पहले खबर दिखाए जाने पर खनन रोक दिया गया था, मुकदमा भी दर्ज किया गया था, इसके अलावा नगर निगम द्वारा पहाड़ी पर कई जगह बोर्ड लगा दिए गए थे, जिसमें सरकारी जमीन होने का दावा किया गया, बावजूद इसके कुछ समय बाद खनन द्वारा शुरू किया गया और मंदिर तक रास्ता ले जाने की बात को बल दिया गया, कुल मिलाकर खनन जारी है, अब उम्मीद की जा रही है कि जिलाधिकारी आंद्रा वामसी के मौका मुआयना करने के बाद स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो जाएगी, जिससे अवैध खनन करने वालों पर नकेल कसी जा सकेगी,