अमर शहीद कलश या़त्रा का हुआ भव्य स्वागत
झांसी। चित्रकूट से 31 जनवरी से प्रारंभ हुई जलियांवाला बाग के शहीदों केा समर्पित अमर कलश शहीद रथयात्रा का भव्य स्वागत रानी लक्ष्मीबाई उद्यान में किया गया। शहर के गण मान्य नागरिकों एवं आमजन ने शहीदों को पुष्प अर्पित किये एवं राष्ट्रभक्ति के नारों के साथ शहीदों को नमन किया।
अमर शहीद कलश यात्रा में अमृतसर के जलियांवाला बाग से लाई गई पवित्र मिट्टी को रखा गया है। इस अवसर पर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो देवेश निगम ने कहा कि जलियांवाला बाग की शहादत इस लिये भी महत्वपूर्ण है कि निहत्थे स्वंतत्रता सेनानीयों ने हथियारों के सामने भी हरी नहीं मानी। ऐसे बलिदानियों को आज देश नम आंखों से नमन करता है। महानगर अध्यक्ष डा. श्रीहरि त्रिपाठी ने कहा कि इस यात्रा को उदेश्य ऐसे लोगों को इस पवित्र भूमि से परिचय कराना है जो किसी कारणवश स्वतंत्रता आंदोलन मंे महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले जलियांवाला बाग नहीं जा सके। वे सभी कलश के माध्यम से उन ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन कर सकते हैं एवं अपनी श्रद्धांजलि दे सकते हैं। विभाग संगठन मंत्री अजय यादव ने कहा कि वर्तमान में आजादी एवं जीवन जीने का अधिकार हमें मिला है उसके पीछे कई लोगों का बलिदान है। हमें इस देश के बलिदानियों और शहीदों को कभी भूलना नहीं चाहिये। उनकों नमन करना, याद करना ही उनकी प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजली है। इस अवसर पर डाॅ बीबी त्रिपाठी, डाॅ एमएन पाण्डेय, प्रसन्न जैन, अंजु गुप्ता, रामकिशन निरंजन, सौरभ बग्गम, डाॅ अंकित श्रीवास्तव, डाॅ मुन्ना पाण्डेय, डाॅ सौरभ श्रीवास्तव, डाॅ अरविन्द श्रीवास्तव, श्रद्धा तिवारी, जया श्रीवास्तव, डा महेन्द्र सिंह, डा मानवेन्द्र सिंह, डा डी के भटट्, डा सुधीर यादव, वेद श्रीवास्तव, ऋतिक प्रताप यादव, अंशुमान दुबे, अजय शंकर तिवारी, मनेन्द्र सिंह, समरेन्द्र सिंह, अखिल उत्तम पटेल, आशुतोष मिश्रा, अर्चित सोनी, राकेश त्रिपाठी, अनिल यादव, प्रभाकर त्रिपाठी, संतोष सोनी, मनमोहन गेड़ा, मनीष जैन, नीला निरंजन, लक्ष्मी निरंजन, मीरा निरंजन, किरण निरंजन आदि उपस्थित रहे
बुविवि में शुक्रवार को होगा समापन एवं श्रंद्धाजलि कार्यक्रम
शुक्रवार को बुन्देंलखण्ड विश्वविद्यालय में जलियांवाला बाग के 100 वर्ष पूर्ण होने पर अमर शहीद यात्रा का समापन एवं शहीदों को श्रंद्धाजलि कार्यक्रम दीक्षांत स्थल पर आयोजित किया जायेगा। इस अवसर केन्द्रिय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अरविंद कुमार सिंह मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य वक्ता अभाविप के क्षेत्रिय संगठन मंत्री रमेश गड़िया विषय के संबध में अपने विचार रखेंगें। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति के प्रतिनिधि के रूप में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो देवेश निगम रहेंगे।