अमन चैन का संदेश के लिए विशाल अमन यात्रा का आयोजन 26 को
झांसी। गुलाम गौस खां यूथ ब्रिगेड के तत्वावधान में आगामी 26 जनवरी को नगर में विशाल अमन यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें चारों धर्म के धर्म गुरू भी शामिल होगे। उक्त जानकारी बिग्रेड के संस्थापक मकबूल हुसैन सिद्दीकी व प्रदेश अध्यक्ष इरशान खान ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि साम्प्रदायिक सौहार्द व अमन चैन का देश दुनिया को संदेश देने वाली झांसी नगरी से यूथ ब्रिगेड द्वारा 15 अगस्त 2018 को पहली बार अमन यात्रा निकाली गई थी। इस वर्ष 26 जनवरी को शौर्य से ओत-प्रोत भव्य अमन यात्रा निकाली जायेगी। सुबह 10 बजे से अमन यात्रा की शुरूआत विसातखाना चार खम्भा से प्रारम्भ होगी। यात्रा गंधीगर के टपरा, शहर कोतवाली से रानी महल होते हुए गुलाम गौस खां चैक मिनर्वा पहुंचेगी, जहां ध्वजारोहरण के साथ ही यात्रा का समापन होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि यात्रा में महारानी लक्ष्मीबाई, उनकी सहयोगी सुन्दर-मुन्दर, जूही खान, मोती बक्शी खां के स्वरूप घोडों पर सवार होकर आगे चलेगे। ट्रेक्टर पर गुलाम गौस खां की तोप, बग्गियों पर हिन्दू, मुस्लिम, सिख ईसाई धर्म का प्रतिनिधित्व करने वाले धर्मगुरूओं में जिला धर्माचार्य विष्णु दत्त स्वामी, सिख धर्म गुरू सरदार ज्ञान महेन्द्र सिंह, ईसाई धर्म गरू फादर सदानन्द एवं मुस्लिम धर्म गुरू हाजी हाशिम शहर काजी करेंगे। इस दौरान बिग्रेड के संरक्षक रामपाल गोस्वामी, हाजी गफूर, सुनील मैसी, दिनेश कुमार, विजय सिंह, जितेन्द्र, आसिफ खान, महिला जिलाध्यक्ष सीमा कुशवाहा, बुन्देलखण्ड अध्यक्ष नाजिया शरीफ, अकील खान, नौशाद अहमद, शुभम गौतम, रामेन्द्र पाल, फरीद जाफरी, राजीव द्विवेदी, दिलशाद अहमद आदि मौजूद रहे।