अभी तक नहीं चली प्राईवेट बसें,लोगों को हो रही परेशानी
गुरसराय। अनलॉक वन के पश्चात अन्य सभी वाहन सुचारू रूप से चलने लगे हैं किंतु प्राइवेट बसों का संचालन अभी तक प्रारंभ नहीं हो सका है जिसके कारण मजदूर, गरीब मरीज महिलाएं एवं व्यापारियों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इक्का-दुक्का चलने वाली रोडवेज बसें जिनका कोई निर्धारित टाइम टेबल एवं स्टाफ के निर्धारित स्थान नहीं है। जिससे यात्री रोडवेज बसों से यात्रा करने में भी परेशानी का सामना कर रहे हैं। लंबे समय से प्राइवेट बसों का संचालन बंद होने के कारण जनसामान्य अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए यात्रा नहीं कर पा रहा है। जिससे मरीजों को समय से दवा एवं चिकित्सीय परामर्श नहीं मिल पा रहा है, तथा व्यापारी अपना सामान नहीं खरीद पा रहे हैं यात्रा करने के लिए जनता बेचैन है अतः शासन प्रशासन के जनप्रतिनिधि एवं उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्राइवेट बसों का संचालन जनहित में शीघ्र अति शीघ्र प्रारंभ कराए जाने की अपील की है।