अब 27 अप्रैल से सुचारु किए जाएंगे न्यायालय,उच्च न्यायालय ने जारी किए निर्देश
झांसी। कोरोना कहर के चलते कोर्ट के आदेशों में भी त्वरित बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के उच्च न्यायालय इलाहाबाद से 18 अप्रैल को एक निर्देश जारी हुआ जिसमें 20 अप्रैल सोमवार से न्यायालय सुचारू करने की बात कही गई थी। इसके तुरंत बाद रविवार को एक पत्र जारी करते हुए हाईकोर्ट ने न्यायालय सुचारु करने की तिथि बढ़ाकर 27 अप्रैल कर दी है।
कोरोना कहर के चलते चहुंओर सावधानी बरती जा रही है। कोरोना वायरस की चपेट में आने से देश भर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या करीब 16 हजार पहुंचने वाली है। वहीं प्रदेश में यह आंकड़ा हजार की संख्या को छूने वाला है। ऐसे में हाईकोर्ट ने बीते रोज 18 अप्रैल को जारी किए निर्देश को सावधानी के तौर पर त्वरित परिवर्तित करते हुए कोर्ट जिले के न्यायालयों को सुचारु करने की तिथि बढ़ाते हुए इसे 27 अप्रैल कर दिया है। हालांकि 18 अप्रैल को जारी हुए निर्देश को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं ने 20 अप्रैल को कोर्ट में पहुंचने की तैयारी कर ली थी। इस बीच रविवार की दोपहर उच्च न्यायालय इलाहाबाद से दूसरा निर्देश जारी हुआ। इसमें 20 अप्रैल की तारीख को 27 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
जिला बार एसोसिएशन के सचिव प्रणय श्रीवास्तव ने बताया कि इलाहाबाद से मिला संदेश स्वागत योग्य है। वर्तमान में लॉकडाउन के चलते परिवहन बंद है, आमजन घर में हैं। ऐसे में कोर्ट को बंद रखना वाकई सही निर्णय है। उन्होंने कहा कि 27 तारीख को माननीय उच्च न्यायालय से मिलने वाले अगले निर्देश का इंतजार किया जाएगा। जो भी निर्देश जारी किया जाएगा। उस पर सभी अधिवक्ता और न्याय विभाग से जुड़े सभी लोग अमल करेंगे। प्रणय ने सभी लोगों से अपील की है कि अपने घर में ही रहे, बाहर ना निकले, हम एकजुट रहेंगे तो कोरोना जरूर हारेगा।