अब व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं: अंचल अडजरिया
अंचल अडजरिया मण्डल प्रभारी अध्यक्ष मनोनीत
झांसी। जय बंुदेलखण्ड व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विजय जैन की संस्तुति पर महामंत्री ए.के. सोनी द्वारा अंचल अडजरिया को बुन्देलखण्ड का मण्डल प्रभारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
संगठन के पदाधिकारियों ने अंचल अडजरिया को मनोनीत पत्र सौंपकर हार माला पहनाकर उनका स्वागत किया व बधाई दी। इस दौरान अंचल अडजरिया ने कहा कि वह जय बुन्देलखण्ड व्यापार मंडल द्वारा जताये गये विश्वास को हमेशा कायम रखेगे और सौंपी गई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेगें। उन्होंने कहा कि अब बुन्देलखण्ड क्षेत्र के व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वह व्यापारियों की समस्या का निदान कराने के लिए हर समय अग्रसर रहेगे। इस अवसर पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अनिल सुडेले, प्रदेश संयोजक वीके पांडे, जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी, नगर कोषाध्यक्ष शैलेश चैरसिया, भगवती साहू, आरके दुबे, पुरूकेश अमरया आदि उपस्थित रहे।