अब तक मण्डल के 11 रेलवे स्टेशन को मिल चुका आईएसओ प्रमाण पत्र

झांसी। जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए द्वितीय चरण में पांच और रेलवे स्टेशनों ललितपुर, मुरैना, दतिया, डबरा एवं उरई को आइएसओ 14001-2015 प्रमाण पत्र मिलने के साथ ही अब झांसी मण्डल में यह प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले स्टेशनों की सख्या 11 हो चुकी है। जो कि उत्तर मध्य रेलवे में सबसे अधिक हैं। ज्ञातव्य हो कि यह प्रमाण पत्र स्टेशन पर पर्यावरण संरक्षण के लिए किये गए कार्य जैसे कचरा नियंत्रण एवं प्रथक्करण, प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन का संस्थापन, पर्याप्त डस्टबिन की उपलब्धता, रैग पिकिंग सिस्टम, पौधरोपण, स्टेशन परिसर में खुले में शौच पर रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान का आयोजन, गंदे पानी के उचित निस्तारण हेतु रीसाइक्लिंग प्लांट का संस्थापन आदि के लिए दिया जाता है। झांसी मंडल स्वच्छता एवं पर्यावरण से सम्बंधित अपने दायित्वों के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है एवं भविष्य में भी इस दिशा में निरंतर बेहतर कार्य करने के लिए प्रयत्नशील है। इससे पूर्व झांसी, ग्वालियर, खजुराहो, बांदा, महोबा और चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन को यह प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *