अन्ना जानवर बन रहे सड़कोें पर दुर्घटनाओं का सबब

नही ले रहा अन्ना जानवरों की कोई सुध
टोड़ीफतेहपुर। सोमवार को रात्रि लगभग 10 बजे के पाण्डवाहा टोड़ी फतेहपुर सड़क मार्ग पर चली आ रही कार के सामने अचानक अन्ना जानवर के आ जाने से कार चालक अन्ना जानवर को बचाने के चक्कर में सन्तुलन खो बैठा और कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार चालक को घायल अवस्था में नजदीकी प्राइवेट चिकित्सको के पास ले गए जहाँ अब स्थिति खतरे से बाहर है।
पवन यादव पुत्र रूपनारायण यादव निबासी टोड़ी फतेहपुर अपनी कार से मऊरानीपुर से अपने घर टोड़ी फतेहपुर की ओर जा रहे थे जैसे ही रात्रि के दस बजे के लगभग पाण्डवहा टोड़ी फतेहपुर मार्ग पर बलूपुरा के पास पहुँचे की अचानक अन्ना जानवर के सामने आ जाने अन्ना जानवर को बचाने के चक्कर मे कार चालक अपना सन्तुलन खो बैठा और कार दुर्घनाग्रस्त होकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर उल्टी हो गई गाड़ी पलटने की जोड़दार आवाज सुनकर बलूपुरा में रहने बाले लोग दौड़े और कार के अन्दर फंसे हुए चालक को बड़ी मुश्किल से बाहर निकला और कार के अंदर देखा तो केवल कार चालक ही अकेला था।
लोगो द्वारा तत्तकाल टोड़ी फतेहपुर पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुँचे थाना अध्यक्ष शेरपाल सिंह ने घायल चालक को तत्तकाल इलाज के लिए भेजा एवं क्षतिग्रस्त पड़ी उल्टी कार को हाइड्रा की मदद से सीधा कराया गया।कार चालक की स्थिति अब ठीक है।गनीमत रही कि कोई बड़ी हादसा घटित नही हुआ।कार की स्थिति को देख लोगो के मुंह से अनायस ही निकलने लगा कि जाको राखे साईंया,मार सके न कोय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *