अधिवक्ता के सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना
तालबेहट। कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन क्षेत्र में बीती मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने सूने घर में चोरी की बारदात को अंजाम दिया। अधिवक्ता के घर हुई चोरी को लेकर अधिवक्ताओं ने संगठित हो कर चोरी के खुलासे की मांग को लेकर कोतवाल से वार्ता की।
अधिवक्ता सुनील कुमार रजक ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गुरूवार की रात्रि वह एक शादी समारोह में बाहर गया हुआ था। तभी अज्ञात चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोडकर कमरें रखी अलमारी से करीब 50 हजार नगदी, दो जोड़ी पायल, एक करदौनी, सोने का मंगलसूत्र, दो जोड़ी सोने की झुमकी, आठ जोड़ी चांदी की बिछिया ले गए। पडोसियों की सूचना के बाद जब वह घर वापिस आया तो घर के कमरे का पूरा समान बिखरा था तथा अलमारी से समान गायब था।