अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद् ने किया मास्क वितरण
झांसी। अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद प्रारंभ से ही कोरोना कोविड 19 के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाने और हर संभव सहायता करने के लिए तत्पर है। इसी क्रम में सोमवार को अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद् की महानगर की इकाई ने स्वयं द्वारा बनाये गये मास्क का वितरण किया।
अंजनी माता मंदिर के पास बस्ती में किया. संगठन की छात्रा कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले एक हफ्ते से घर पर मास्क बनाये जा रहे थे। अभाविप के प्रान्त सोशल मीडिया प्रमुख अजय शंकर तिवारी ने बताया की संगठन राष्ट्र सेवा के लिए सदेव तैयार रहता है। इस आपदा की शुरुआत से ही संगठन विभिन्न स्तरों पर कार्य कर रहा है। संगठन के महानगर मंत्री सौरभ बग्गम ने बताया की प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी फेसबुक पेज के माध्यम से कई वरिष्ठ शिक्षाविद् इस सम्बन्ध में नियमित जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं। इस अवसर पर संजली कुशवाहा, अंजलि कुशवाहा, साक्षी वर्मा, साक्षी आर्या और शादाब खान ने उपस्थित रह कर मास्क वितरण में सहयोग किया।