अंधेर नगरी चैपट राजा: कहीं की रजिस्ट्री,कहीं पर कब्जा
झांसी। पूर्ववर्ती सरकारों से जमीन खरीद-फरोख्त के कारोबार में जमकर धांधली चली आ रही है। इसे वर्तमान में एंटीभूमाफिया टीम गठित करने के बाबजूद भी रोका नहीं जा पा रहा है। सीपरी बाजार क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां दूसरे नम्बर की रजिस्ट्री कर अन्य नम्बर की जमीन में कब्जा कराया जा रहा है। यह खेल लम्बे समय से चल रहा है। फिर भी अधिकारी सब कुछ देखते हुए मौन हैं।
यूं तो पूरे महानगर में जमीनी कारोबारियों ने नगर निगम समेत न जाने कितनी जमीनों को निगल लिया है। कहीं-कहीं तो भगवान के मंदिरों को तक नहीं छोड़ा गया है। सुरसा के मुंह की तहर लोगों ने नगर निगम के कई कुओं और पार्कों पर तक कब्जे का प्रयास किया है। कई में तो लोग सफल भी हो गए। जबकि कई बचा लिए गए। सीपरी बाजार के आईटीआई क्षेत्र में हजारों वर्ग फुट जमीन पर मकान बनाए जा रहा हैं। कुछ की तो रजिस्ट्री हो गई है। तो कुछेक का एग्रीमंेट के सहारे कार्य चल रहा है। ऐसे ही आराजी संख्या 365 नम्बर की रजिस्ट्री कर कुछ लोगों ने 386 नम्बर पर लोगों को कब्जा दे दिया है। जब इसकी जानकारी हुई तो आनन फानन लोगों के निर्माण कार्य रुकवाए गए। अधिकारियों के हरकत में आने के बाद कुछ दिनों के लिए सब कुछ ठण्डे बस्ते में चला गया। लेकिन अभी तक उक्त मामले में कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।