अंतरा लगवाने वाली महिलाएं अपनी शंकाए सुलझाए केयरलाईन से
झांसी। महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए अंतरा गर्भ निरोधक इंजेक्शन की शुरुआत की गई। महिलाओं ने इसे विकल्प के तौर पर चुना तो है पर किसी भी तरह की समस्या होने पर सलाह लेने के लिए अभी भी महिलाएं बात करने से कतरा रही हैं। जबकि उनकी हर तरह की शंकाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अंतरा केयरलाईन की शुरुआत की हैं।
नोडल अधिकारी डा. एनके जैन ने बताया कि अंतरा केयर लाईन 1800-103-3044 के जरिए महिलाएं इससे आसानी से जुड़ सकती हैं। अंतरा लगवाने वाली महिलाओं के मन में कई तरह के सवाल होते है, जिसे वह किसी से भी पूछने पर हिचकिचाती हैं। ऐसे में इस टोल फ्री नम्बर से वह बड़ी ही आसानी से अपने हर सवालों के जवाब घर बैठे ही ले सकती है। टोल फ्री नंबर डायल करने पर अंतरा से जुड़ी हर समस्या की उचित सलाह परामर्शदाता से मिल जाती है। उन्होंने बताया कि केयर लाइन से जुड़ने के लिए अंतरा का पहला इंजेक्शन लगवाते ही लाभार्थी महिला को टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर अपना नाम रजिस्टर्ड करवाना है, ताकि उन्हें उसके बाद समय पर इन्जेक्शन सम्बन्धी परामर्श की सुविधा मिलती रहे। रजिस्टर्ड होने के बाद महिला को केयर लाइन से अगले इंजेक्शन की तारीख भी याद दिलायी जाती है। टोल फ्री नंबर पर दी गई सभी सूचनाएं गोपनीय रखी जाती है। यह सुविधा सुबह 8 से रात 9 बजे तक उपलब्ध है। नोडल अधिकारी डा. एनके जैन ने बताया कि अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए व दो बच्चों के बीच अंतर रखने के लिए एक सुरक्षित अस्थायी गर्भनिरोधक विकल्पों में से एक हैं। तीन माह (त्रैमासिक) के अंतराल में लगने वाला यह इंजेक्शन एक बार लगवाने पर तीन माह तक अनचाहे गर्भ से छुटकारा देता हैं। अंतरा इंजेक्शन जिला महिला चिकित्सालयों, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उप-केन्द्रों पर लगाया जाता है और यह पूरी तरह से निशुल्क है। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2019 से दिसंबर 2019 तक 2236 महिलाओं ने पहली डोज लगवाई है। वही कुल 3122 डोज दिसंबर 2019 लगाई गई है।