अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया
झांसी। नॉर्दन सेंट्रल रेलवे मंडल द्वारा रेलवे इंस्टीटयूट में चल रहे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत रेलवे डीआरएम संदीप माथुर ने उच्च और सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर विभिन्न क्षेत्रों से चुनी गई एक दर्जन महिलाओं को संम्मान किया। कार्यक्रम में महिला संमाज समिति द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए।
महिला दिवस पर समाज मे कदम से कदम मिला कर चलने पर महिला कर्मचारियों को डीआरएम ने प्रोत्साहित किया। मंडल में लगभग 700 से अधिक महिला स्टाफ के कार्य की सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडीआरएम अमित सेंगर, सीनियर डीपीओ उल्लास कुमार जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ,श्रीमति आभा जैन सहित आदि मौजूद रहे।