अंग्रेजी व्याकरण प्रतियोगता का रिजल्ट हुआ घोषित
गरौठा। कस्बा मे संचालित इण्डियन इण्टरनेशनल क्लासेस गरौठा द्वारा अंग्रेजी व्याकरण प्रतियोगता का आयोजन 22 जनवरी को किय गया था। जिसका आज रिजल्ट धोषित किया गया तथा प्रतियोगता मे प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरूस्कार दिये गये। इस संम्बन्ध मे आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी गरौठा अशोक कुमार ने की। छात्र छात्रओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे एक से बड़कर एक प्रस्तुतिया दी । उपजिलाधिकारी ने प्रतियोगता मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा बुलबुल को टैबलेट, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आर्दश गौतम को टेबिल लाईट एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अमन यादव, हर्ष चैधरी, को स्कूल बेग दिये।