एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या
बांदा (लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी)। शनिवार की देर रात पति-पत्नी व पोते सहित एक ही परिवार के कुल चार लोगों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। सभी को एक साथ मौत की घाट उतार कर हत्यारे मौके पर से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डीआईजी विपिन मिश्र सहित पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मौके पर फोरेंसिक जांच टीम व डॉग स्क्वायड की मदद से अपराधियो तक पहुचने व वारदात की सभी पहलुओं पर पहुचने की कोशिश लगातार पुलिस जांच टीमो के द्वारा की जा रही हैं।
पुलिस के अनुसार बेटे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दे कि गिरवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग गांव में चुन्नू कुशवाहा उम्र 65 वर्ष, उसकी पत्नी कैलशिया उम्र 62 वर्ष, भाभी तिजनिया उम्र 76 वर्ष व पोते प्रियांशु उम्र 8 वर्ष की धारदार हथियार से सभी का गला रेतकर हत्या कर दी गई है। वरदात की खबर लगते ही पुलिस विभाग के आला अफसरों सहित विभिन्न थानां क्षेत्रों के थानेदार मय फोर्स के पहुच गए।सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने भी मौके पर पहुच वारदात की जानकारी लेकर परिजनों को ढांढस बंधाया।