मण्डलायुक्त एवं आई.जी. ने बच्चों के साथ बैडमिंटन खेल किया बाल संबाद, दिये सफलता के मंत्र
बांदा (आलोक शर्मा)। मण्डलायुक्त चित्रकूटधाम बांदा दिनेश कुमार सिंह ने आईजी के. सत्यनारायण के साथ कबरई विकासखंड के ग्राम खमरिया में प्राथमिक विद्यालय, स्टेडियम, ओपन जिम, गौशाला, पंचायत सचिवालय आदि का निरीक्षण किया तथा लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।
मण्डलायुक्त ने खेल के मैदान में छात्र-छात्राओं की कबड्डी, बैडमिंटन, खो-खो आदि प्रतियोगिताएं करवायीं तथा छात्र-छात्राओं को पढाई करने व खेल में रुचि लेने के लिए प्रोत्साहित किया।उन्होंने स्वयं व आईजी महोदय ने बच्चों के साथ बैडमिंटन खेला।उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि खूब पढ़ाई करें और पढ़-लिख कर डीएम और कप्तान बनकर अपने गांव का नाम रोशन करें।उन्होंने कहा कि एक बच्चा गांव से कुछ बनता है तो पूरे गांव का विकास होता है।आईजी ने बच्चों से कहा कि प्रातःकाल उठकर मेहनत से पढना है तभी डीएम और कप्तान बन सकते हैं।
इस मौके पर मण्डलायुक्त ने लोगों की समस्याएं सुनीं और सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारित करने के सख्त निर्देश दिए।उन्होंने गांव के लोगों से कहा कि खेल का मैदान व पंचायत सचिवालय आपकी सम्पत्ति है आप सभी लोग स्वयं इसकी देखभाल करें।उन्होंने गौशाला के बेहतर संचालन व साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं अच्छी पाए जाने को लेकर प्रधान व पंचायत सचिव की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, एडीएम नमामि गंगे जुबेर बेग, एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह, ओएसडी मंडलायुक्त संदीप सिंह, ग्राम विकास अधिकारी ओम तिवारी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।