अवैध ओवरलोड खनन पर जिलाधिकारी की तनी भृकुटी, दिए सीज करने के आदेश
बाँदा (लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी)। गिरवा थानां क्षेत्र में 46 ओवरलोड बालू से भरे ट्रको को पकड़ कर कार्यवाही की गई। जिसमे चार बालू से भरे ट्रक जांच के दौरान कागजात सही पाए जाने पर छोड़ दिये गए। आपको बताते चलें कि लगातार एमपी से यूपी सीमा में रोजाना बिना किसी प्रपत्र के ओवरलोड बालू भरे ट्रक पास होते है।
जिलाधिकारी के आदेश पर संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही के दौरान 46 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ कर सीज की कार्यवाही की। गिरवां थाना क्षेत्र के एमपी बॉर्डर पर हुई कार्यवाही से भगदड़ मच गई। बीती रात्रि हुई कार्यवाही से मध्यप्रदेश के खदान संचालक सकते में आ गए। जनपद सीमा से लगे मध्यप्रदेश के रामपुर ,बारी खेरा, बचेराखेरा,गोयरा, बारबन्ध आदि इलाको में जबरजस्त बालू खनन का काम किया जा रहा हैं। रात्रि के पहर में रोजाना कई सैकड़ा ट्रक लोकेशन लेकर गुजारे जाते है। अधिकांस ट्रक गिरवा थानां क्षेत्र से दाखिल होते है। बीती रात्रि हुई खनन के विरुद्ध हुई कार्यवाही में क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार, सहित गिरवा थानां इंचार्ज सुनील सिंह व परिवहन दल व खनिज विभाग की टीम मौजूद रही।