डीआईजी व मण्डलायुक्त की उपस्थिति में समाधान दिवस आयोजित
कई मामलों में तत्काल कर्रवाई के हुए आदेश
बांदा/महोबा (आलोक शर्मा)। कमिश्नर चित्रकूटधाम मण्डल बांदा दिनेश कुमार सिंह के साथ पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के. सत्यनारायणा द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील अतर्रा जनपद बांदा में आए हुए सभी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना तथा कमिश्नर द्वारा प्राप्त शिकायतों पर संबंधित लेखपाल एवं अन्य संबंधित राजस्व अधिकारी व कर्मचारी को तत्काल उन शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस से संबंधित जो भी शिकायतें सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुई हैं, उन शिकायतों पर संबंधित थाना प्रभारियों को जांच कर तत्काल आवश्यक विधिक कार्यवाही किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। कमिश्नर द्वारा तहसील समाधान दिवस पर आने वाले आगंतुकों की राजस्व से संबंधित जो भी शिकायतें है उनपर राजस्व अधिकारी और पुलिस अधिकारी द्वारा साथ मिलकर आपसी सामंजस्य से, प्राप्त विवादों को जल्द से जल्द निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए।