प्रारंभिक आर्हता परीक्षा पीईटी दो पालियों में संपन्न

महोबा (आलोक शर्मा)। प्रारंभिक आर्हता परीक्षा (पीईटी) 2021 महोबा जनपद में 18 केंद्रों पर आयोजित हुई। जिसमें प्रथम पाली में पंजीकृत 6011 परीक्षार्थियों में से 5297 उपस्थित रहे दोनों पालियों में कुल 1419 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षार्थियों को करंट अफेयर्स के प्रश्न हल करने में सबसे अधिक समय देना पड़ा।

पीईटी की प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे तक वहीं दूसरी पाली तीन से पांच बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी के लिए स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट निगरानी करते रहे। परीक्षा के लिए शासन द्वारा नियुक्त कोआर्डिनेटर संदीप शिवहरे व डॉ. संतोष कुमार पांडेय निगरानी करते रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक सुरेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में पीईटी परीक्षा 18 केंद्रों पर शांति पूर्वक हुई। जनपद में झांसी, ललितपुर और बांदा के परीक्षार्थी पहुंचे जिसको लेकर परिवहन की बसें दौड़ती रही। परीक्षा छूटने के बाद परीक्षार्थी बसों से अपने शहर वापस चले गए। इस दौरान रेलवे स्टेशन एवं रोडवेज डिपो में परीक्षार्थियों की भीड़ जमा रही।

कुलपहाड़ संवाद के अनुसार पीईटी परीक्षा कुलपहाड़ के जनतंत्र इंटर कॉलेज में हुई। केंद्र के प्रभारी जयप्रकाश अनुरागी ने बताया कि केंद्र में 288 बच्चों को परीक्षा देनी थी जिसमें से 31अनुपस्थित रहे और 257 उपस्थित रहे।
चरखारी में पीईटी परीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज चरखारी मे कुल 395 परीक्षार्थियों मे 356 उपस्थित जबकि 39 ने परीक्षा मे अनुपस्थित रहे। केन्द्र के प्रभारी प्रधानाचार्य छत्रसाल स्वर्णकार ने बताया कि पर्यवेक्षक के रूप में एसडीएम चरखारी तथा तहसीलदार परशुराम पटेल जी देखरेख में रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *