नरैनी विधायक के गुर्गों पर कार्यवाही न हुई तो अनशन का अल्टीमेटम

बांदा (लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी)। नरैनी विधायक की शह पर एक दिव्यांग और उसके परिजनों को तरह-तरह से परेशान और प्रताड़ित करने का मामला तूल पकड़ रहा है। जदयू की प्रदेश अध्यक्ष महिला मंच शालिनी पटेल ने जिला प्रशासन को दिए पत्र में अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि समय रहते पीड़ित पक्ष को न्याय न मिला तो जदयू के तत्वावधान में उनके समर्थकों द्वारा आगामी सात फरवरी को अशोक लाट में अनशन किया जाएगा।

 

उन्होंने प्रशासन को दी गयी सूचना में साफ किया है कि नरैनी कस्बे के जवाहर नगर निवासी दिव्यांग बुद्धविलास तिवारी व उसके परिजनों के साथ कुछ प्रभावी लोग आए दिन प्रताड़ित करते हैं। मामले को लेकर शुक्रवार 3 फरवरी को पुलिस को मांगपत्र भी सौंपा गया था। जिस पर नरैनी विधायक की शह पर उनके गुर्गों और नजदीकी जनों द्वारा परेशान करने का आरोप लगाया गया था। कार्यवाही न होने को लेकर अल्टीमेटम दिया गया है। मांगपत्र में पीड़ित पक्ष बुद्धविलास तिवारी व पत्नी प्रमिला सहित उनके बेटे द्वारा आपबीती दास्तान पुलिस को बताई गई थी जिस पर एएसपी ने नरैनी पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए थे। उधर दिव्यांग के साथ की जाने वाली मनमानी और परेशानी के साथ प्रताड़ना के मामले को विकलांग पार्टी ने भी गंभीरता से लिया है। मामले को लेकर जब नरैनी विधायक से जरिए दूरभाष शनिवार लगभग चार बजे संबंधित प्रकरण से लगाकर क्षेत्र की समस्याओं को जानने के लिए सायं फोन किया गया तो घंटी जाने के बाद भी उनका फोन नहीं उठा। हालांकि प्रकरण को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है जदयू की महिला नेता ने बताया कि एडीएम ने एएसपी को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *