जिला पंचायत अध्यक्ष पर सदस्यों का भृष्टाचार का आरोप

महोबा (आलोक शर्मा)। बैंदों से जिला पंचायत सदस्य मृत्युंजय प्रताप उर्फ सनी ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के माध्यम से जिला पंचायत में व्याप्त भष्टाचार के बारे में आवाज मुखर करते हुये बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। जिसमें सभी सदस्यों की सहमति एवं सदस्यों के समक्ष एजेंडों को न रखते हुये कार्य किया जा रहा है।

 

मौजूदा अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट सदस्यों द्वारा पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव को एक पत्र भेजकर जिला पंचायत खनन-तहबाजारी की टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत महोबा ने वर्ष 2022-23 के खनन तह बाजारी टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कराया गया है। जिसमें अनेक अनियमितताएं हैं। सरकारी रेट 13.31 करोड़ रुपये था लेकिन टेंडर 11.72 करोड़ रुपये में आवंटित किया गया। जबकि 13 करोड़ रुपये की बोली भी लगाई गई थी। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अधिकारियों ने कम रेट पर टेंडर आवंटित कर दिया। जनपद एवं मंडल के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव से जिला पंचायत सदस्य मृत्युंजय प्रताप उर्फ सनी ने खनन-तह बाजारी टेंडर को रद्द करके दोबारा निष्पक्ष तरीके से टेंडर कराने की मांग की है।

 

गौरतलब है कि जिला पंचायत महोबा का गठन हुये अभी ज्यादा समय भी नहीं हुआ है लेकिन जिला पंचायत सदस्यों द्वारा समय समय पर कार्यप्रणाली से असंतोष की शिकायतें सार्वजनिक की जाने लगी हैं। सदस्यों द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के शिक्षक होने पर भी तंज कसते हुये कहा कि एक शिक्षक समाज मे अपने कृत्यों के माध्यम से गलत संदेश दे रहे हैं । जो कि बहुत ही अशोभनीय है ।

 

इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी ने कहा कि नियम के अनुसार ही टेंडर हुए हैं, पिछली वित्तीय वर्ष से अधिक से टेंडर हुए और आनलाइन प्रक्रिया के साथ उनकी वीडियो ग्राफी भी कराई गई है, यह सारे आरोप निराधार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *