जिले में अलग-अलग स्थानों पर सर्पदंश से महिला सहित एक किसान की मौत
ललितपुर। जिले में अलग-अलग स्थानों पर सांप के काटने से एक महिला सहित दो की मौत हो गयी। वहीं खेत पर गये एक किसान की हालत बिगड़ने पर मौत हो गयी। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया है कि थाना जाखलौन के ग्राम बरखेरा निवासी दयावती पत्नी रनवीर यादव उम्र 55 वर्ष बुधवार की सुबह 6 बजे खेत पर चारा काट रही थी तभी उसके हाथ में सांप ने काट लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी, परिजन उसे अस्पताल ले जाने की बजाय पहले झाड़फूंक करने वाले ओझाओं के पास ले गये। जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो फिर वह जिला अस्पताल लाये, जहां दोपहर में उसकी हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने उसे झांसी रेफर कर दिया। झांसी ले जाते समय उसकी रास्ते मंे ही मौत हो गयी। इसके बाद परिजन शव को अस्पताल लाये, जहां से सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
वहीं दूसरी ओर कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम बिरारी निवासी किसान ईश्वरदास कुशवाहा उम्र 40 वर्ष बुधवार की दोपहर 11 बजे अपने पुत्र दीपचंद्र के साथ खेत पर गया हुआ था, तभी उसके पैर में सांप ने काट लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। इसके बाद पुत्र उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुत्र दीपचंद्र ने बताया कि वह लोग फसल देखने के लिए खेत पर आये थे, लेकिन उसी दौरान पिता के पैर में सांप ने काट लिया। जब पिता की हालत बिगड़ गयी तो उन्होंने बताया कि सांप ने काट लिया, जिसके तत्काल बाद वह उपचार के लिए अस्पताल लाया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी।