केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याणकारी योजना का गरीबों को दिलाए लाभ : मुखलाल पाल
प्रशिक्षण वर्ग में बिंदकी विधायक एवं जहानाबाद विधायक ने सरकार की गिनाई उपलब्धियां
फतेहपुर (चंद्रिका दीक्षित)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण के तहत जहानाबाद विधानसभा एवं बिंदकी विधानसभा में प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया । जिसमें केंद्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही गरीब जन कल्याणकारी योजना जन आम जनमानस तक पहुंचाने एवं गरीबों को लाभ दिलाने को लेकर चर्चा की गईं । जिसके तहत आज बिंदकी विधानसभा के मलवा एवं तेलियानी के क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान प्रशिक्षण वर्ग तेलियानी ब्लॉक परिसर में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी मौजूद रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग में बीडीसी एवं प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि आम जनमानस को पार्टी की विचारधारा के बारे में बताएं एवं जन भागीदारी सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि पार्टी के जिम्मेदार लोग गरीबों तक जनकल्याणकारी योजना पहुंचने का काम करें । उधर जहानाबाद विधानसभा के देवमई अमोली खजुआ ब्लॉक का प्रशिक्षण वर्ग खजुआ ब्लॉक परिसर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल ,पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेई, ओम मिश्रा मौजूद रहे।
प्रशिक्षण वर्ग में जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल ने बीडीसी एवं प्रधानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजना की जानकारी देते हुए कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि जन कल्याणकारी योजना का लाभ गरीबों तक कैसे पहुंचे इसका चिंतन करना होगा। बैठक में मुख्य रूप से-भाजपा प्रशिक्षण वर्ग के जिला संयोजक पुष्पराज पटेल, नीरज सिंह, अभिषेक त्रिवेदी ओम मिश्रा, राम भक्त वर्मा, अशोक कुमार, अतुल कुमार,कुलदीप सिंह भदौरिया, विजय प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश मनोज मिश्रा मनु, शैलेन्द्र शरन सिम्पल ओम मिश्रा, अजय सिंह, अभिषेक शुक्ला समेत पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।