ग्राम बृजपुर की सरकारी राशन की दुकान निलम्बित
चरखारी (महोबा) : ग्राम प्रधान बृजपुर शिखा राजपूत द्वारा ग्राम के उचित दर विक्रेता गोपी के विरुद्ध इस आशय की शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी पीयूष कुमार जयसवाल को प्रस्तुत किया की विक्रेता द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितताएं की जा रही हैं। इसकी जांच हेतु पूर्ति निरीक्षक चरखारी राजेश कुमार वर्मा को निर्देशित किया गया। पूर्ति निरीक्षक द्वारा ग्राम में पहुंचकर खाद्यान्न वितरण की कार्ड धारकों की उपस्थिति में जांच की जांच में खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाय जाने पर जिला अधिकारी के अनुमोदन उपरांत विक्रेता की दुकान का अनुबंध पत्र निलंबित कर दिया गया है।
जनहित में कार्ड धारकों को खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु ग्राम इमिलिया डांग के उचित दर विक्रेता राजाराम की दुकान से संबंध किया गया है। नायब तहसीलदार मनीष सिंह एवं पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार द्वारा संयुक्त जांच की गई जांच रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को प्रस्तुत की गई। तदोपरांत जिलाधिकारी महोबा के अनुमोदन उपरांत दुकान का अनुबंध पत्र निलंबित किया गया।