पटरी विक्रेता लें योजना का लाभ
चित्रकूट : नगरीय विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी वर्तिका सिंह ने जिले के सभी शहरी पटरी विक्रेताओं से कहा है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना के तहत डूडा एवं नगर निकाय कार्यालय में 27-28 जुलाई एवं 11-12 अगस्त को दो दिवसीय शिविर लगेंगे।
सोमवार को उन्होंने बताया कि शिविर में इच्छुक पटरी विक्रेता रोजगार बढ़ाने को बैंक से दस हजार रुपये ऋण देने की कार्यवाही की जाएगी। आनलाइन फार्म भरे जाएंगे। पंजीकरण किया जाएगा।
बैंक आवश्यक जांच के बाद ऋण मंजूर करेगी। जिन पटरी विक्रेताओं ने ऋण लेकर अदा कर दिया है। उन्हें बीस हजार रुपया का ऋण दिया जायेगा। इच्छुक पटरी विक्रेता अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, दो फोटो व मोबाइल नम्बर के साथ पहुंचकर योजना का लाभ उठायें।