राजापुर के वकीलों ने नायब तहसीलदार पर लगाए आरोप
चित्रकूट : तहसील बार एसोसिएशन राजापुर के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद द्विवेदी की अगुवाई में वकीलों ने नायब तहसीलदार के कार्यों से खफा होकर जिलाधिकारी को लिखे पत्र में नायब तहसीलदार को निर्धारित अवधि में अविवादित नामांतरण पत्रावली स्वीकार न करने का आरोप लगाया है।
सोमवार को तहसील बार एसोसिएशन राजापुर ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह गौतम अविवादि नामांतरण पत्रावली को निर्धारित समय 45 दिन के अन्दर स्वीकार नहीं कर रहे हैं। इससे अधिवक्ता व वादकारी अनावश्यक न्यायालय के चक्कर काटकर परेशान हो रहे हैं।
अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रंजीत प्रसाद द्विवेदी ने मांग किया है कि जनहित में निर्धारित समय में अविवादित नामांतरण पत्रावलियों का निस्तारण करवाने की व्यवस्था करें। इस मौके पर पुष्पांजलि शुक्ला समेत तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।