चैकिंग में जब्त नगदी व वस्तुओं को रखा जाएगा कोषागार के डबल लॉक में
झाँसी : जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के अंतर्गत जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नियुक्त उड़नदस्ता दलों एवं स्टेटिक निगरानी दलों के द्वारा चैकिंग में जब्त की जाने वाली नगदी तथा अन्य वस्तुओं को कोषागार के डबल लॉक में रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने मानक प्रचलन प्रक्रिया के अनुसार नगदी को छोड़े जाने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उड़न दस्ता दलों एवं स्थैतिक निगरानी दलों इत्यादि के द्वारा चैकिंग के दौरान जब्त की गई नगदी को जनपद के डबल लॉकर लॉक में संबंधित दल के मजिस्ट्रेट द्वारा जमा कराए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।