दहेज़ हत्यारोपी सास को नहीं मिली जमानत
झाँसी : मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या के मामले में आरोपी सास का जमानत प्रार्थना पत्र प्रभारी सत्र न्यायाधीश जयतेन्द्र कुमार द्वारा निरस्त कर दिया गया।
जिला शासकीय अधिवक्ता मृदुल कान्त श्रीवास्तव के अनुसार वादी मुकदमा की पुत्री स्वाति राजपूत की शादी 13 मार्च 2020 को विशाल राजपूत से हुई थी। पति दहेज में पल्सर मोटरसाइकिल मांग को लेकर प्रताड़ित करता था। 16 मार्च 2021 को स्वाति की मृत्यु की सूचना उन लोगों को मिली। स्वाति के ससुराल गौराई आया तो उसकी लाश घर के भूसे वाले कमरे में लटकी हुई मृत हालत में मिली।
थाना- बड़ागाँव पर धारा-498ए, 304बी भादंसं० व3/4द. प्रति. अधि. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उक्त मामले में अभियुक्ता सास रामेन्द्री राजपूत पत्नी सगुन सिंह, निवासी ग्राम गौरारी की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया।