अनुसूचित जाति के 30 लोगों को मिलेगा प्रशिक्षण
चित्रकूट : राजकीय फल संरक्षण केन्द्र प्रभारी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने रोजगार परक प्रशिक्षण में रुचि रखने वाले शिक्षित बेरोजगारों को सौ दिनों का प्रशिक्षण देगा।
सोमवार को राजकीय फल संरक्षण केन्द्र प्रभारी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि शिक्षित बेरोजगारों को सौ दिनों तक उद्यमता विकास प्रशिक्षण एससीपी योजना के तहत केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के तीस लोगों के आवेदन मांगे गये हैं। कम से कम हाईस्कूल पास होना चाहिए। प्रशिक्षण शुल्क तीन सौ रुपये है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र कार्यालय प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केन्द्र कचहरी कम्पाउंड में दस अगस्त तक जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादा जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9696621284 पर सम्पर्क कर सकते हैं।