थाने के चौकीदार ने काटा सीसीटीएनएस कार्यालय का फीता

फतेहपुर/खागा (चंद्रिका दीक्षित)। किशनपुर थाने के कराये गये जीर्णोद्धार व मरम्मत कार्य का रविवार को उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें थाने के सबसे बुजुर्ग चौकीदार से एसपी राजेश कुमार सिंह ने फीता कटवाया। थाने में मिले इस सम्मान से बुजुर्ग चौकीदार का चेहरा खिल उठा। उधर एसपी ने सभी मातहतों को ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया।

 

किशनपुर थाना कार्यालय के अलावा प्रभारी निरीक्षक कार्यालय व सीसीटीएनएस कक्ष की मरम्मत व जीर्णोद्धार का कार्य कराया गया है। अब थाने का लुक पहले से बेहद बदल गया है। जीर्णोद्धार कार्य के उद्घाटन कार्यक्रम में एसपी राजेश कुमार सिंह अधीनस्थों संग पहुंचे। उन्होने थाने के सबसे बुजुर्ग चौकीदार को बुलाया और उसके हाथों फीता कटवाया। एसपी से मिले इस सम्मान से बुजुर्ग चौकीदार गदगद दिखा। एसपी ने अधीनस्थों से कहा कि ड्यूटी का निर्वाहन ईमानदारी के साथ करें। थाने पर आने वाले पीड़ितों की शिकायतों पर गंभीरता दिखायें। जिससे छोटे-छोटे अपराधों पर भी लगाम लगाई जा सके और छोटे अपराधों को बड़ा होने से रोका जा सके। उन्होने कहा कि थाने के कर्मचारियों को किसी भी तरह की समस्या हो तो वह उनसे मिल सकते हैं। उनकी समस्याओं का हरसंभव निस्तारण कराया जायेगा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, क्षेत्राधिकारी खागा अनिल कुमार, प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शाही के अलावा थाना स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *