“मतदान को बनाओ अपना धर्म,क्योंकि चुनाव है लोकतंत्र का पर्व”
फतेहपुर (चंद्रिका दीक्षित)। इस भाव से कि फतेहपुर का कोई भी नागरिक वोट से न छूटे। स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकावरी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सी इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार कमर कस चुके स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सोमवार को प्रातः 9 बजे त्रिलोकीपुर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तेलियानी,उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकीपुर,प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकीपुर में डॉ अनुराग द्वारा बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को 20 मई को मतदान हेतु जागरूक किया एवं सभी नागरिकों, वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को मतदान स्थल तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया। साथ ही यह भी बताया कि अभी भी वोटर हेल्पलाइन एप व फॉर्म 6 भरकर मतदाता बन सकते हैं एवं सिविजिल एप के बारे में भी जानकारी दी।
इसके उपरांत बच्चों के माध्यम से त्रिलोकीपुर गांव में मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई।रैली में सभी बच्चे “पहले मतदान फिर जलपान” व “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” के नारे लगाते हुए चल रहे थे। साथ ही इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के 62,उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकीपुर के 72 प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकीपुर के 72 कुल 206 बच्चों को चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। डॉ अनुराग द्वारा सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या क्षमा तिवारी,सुनीता पांडेय,रुचिका सिंह व शिक्षक पूजा पांडेय,मनीता पाल,वर्षा अग्निहोत्री सहित प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।